HNN/ मंडी
जिला मंडी के बल्ह पुलिस थाना क्षेत्र के तहत मैसड़ा जंगल स्थित पादका नाला के पास एक युवक ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र मनसाराम गांव वाग डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह का शव किसी ने मैसड़ा जंगल स्थित पादका नाला के पास फंदे पर झूला हुआ देखा। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था तथा कुछ दिन पहले ही घर से लापता हो गया था।
इसी बीच अब युवक का शव फंदे पर झूला हुआ पाया गया। बल्ह थाना के प्रोबेशनर अधिकारी विवेक चैहल ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।