HNN/ शिमला
उपमंडल ठियोग की पुलिस चौकी फागू के तहत एक व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि, अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ था। लिहाजा पुलिस ने व्यक्ति के शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए ठियोग अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की परंतु व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
थाना प्रभारी ठियोग कुलबीर सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका हुआ मिला है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group