प्रोत्साहन योजना के तहत पंचायत सचिवों को किया सम्मानित

BySAPNA THAKUR

Dec 25, 2021

HNN/ काँगड़ा

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के तहत बेहतर कार्य करने वाले पंचायत सचिवों को प्रोत्साहन योजना के तहत सम्मानित किया गया। डीआरडीए के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि एडीसी राहुल कुमार ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर योजनाओं के सुचारू कार्यान्वयन में पंचायत सचिवों की अहम भूमिका है, पंचायत सचिवों के माध्यम से ही विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों को आम जनमानस से संबंधित कार्यों को समयबद्व निपटाने के लिए तत्परता के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता पर भी विशेष बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की सुचारू मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के साथ-साथ कार्यां में गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भी पंचायत सचिवों ने बेहतरीन कार्य किया इसके साथ ही कोविड टीकाकरण को सफल बनाने में भी ग्रामीण स्तर पर पंचायत सचिवों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि बेहतरीन कार्य करने वाले पंचायत सचिवों को सम्मानित करने के लिए प्रोत्साहन योजना आरंभ की गई है ताकि सभी पंचायत सचिव अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

इससे पहले परियोजना अधिकारी डीआरडीए सोनू गोयल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पंचायत सचिवों को बेहतरीन तरीके से कार्य करने बारे टिप्स भी दिए तथा पंचायत सचिवों को आ रही दिक्कतों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों को आवश्यक ट्रेनिंग देने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि पंचायत सचिव और भी बेहतरीन तरीके से कार्य कर सकें।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: