CHANDER-KUMAR

प्रोटेम स्पीकर नियुक्त हुए चंद्र कुमार, विधायकों को दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ…

HNN / शिमला

जिला कांगड़ा के जवाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनकर सामने आए चंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया हैं। बुधवार को राजभवन से मंजूरी मिलते ही प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने चंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।

अब चंद्र कुमार चुने हुए विधायकों को विधानसभा में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। बता दें कि प्रोटेम स्पीकर की तात्कालिक वैधानिक व्यवस्था होती है। बाद में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 या 20 दिसंबर के बाद धर्मशाला में होना प्रस्तावित है। अभी प्रदेश विधानसभा की ओर से सत्र की अधिसूचना जारी नहीं हुई है।


Posted

in

,

by

Tags: