हरिपुरधार महाविद्यालय की रजनी राणा और पांवटा साहिब महाविद्यालय के नीरज का चयन
HNN/नाहन
राष्ट्रीय सेवा योजना के सिरमौर जिला नोडल आफिसर डॉ पंकज चांडक ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी परेड के अंग होते हैं उसके लिए विभिन्न स्तर के चयन शिविर आयोजित किए जाते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महाविद्यालय स्तर के पश्चात नाहन महाविद्यालय में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें नौ महाविद्यालय के 33 स्वयंसेवियों ने भाग लिया था। जिसमें से आठ स्वयंसेवियों का चयन सुंदरनगर में आयोजित राज्यस्तरीय चयन शिविर हेतू हुआ। 1 अक्टुबर को आयोजित इस शिविर में राज्यभर से 118 स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया जिसमें 13-13 बालक व बालिका स्वयंसेवियों का चयन इसबार जयपुर में आयोजित क्षेत्रीय प्री आरडी कैम्प हेतू हुआ।
जिला सिरमौर से हरिपुरधार महाविद्यालय की स्वयंसेवी रजनी राणा व पांवटा साहिब महाविद्यालय से स्वयंसेवक नीरज का चयन प्री आरडी कैम्प हेतू हुआ हैं। डॉ पंकज चांडक ने पांवटा साहिब महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वैभव शुक्ला व कार्यक्रम आधिकारी डॉ अरुण दफरिक व प्रो शीतल तथा हरिपुरधार महाविद्यालय के प्राचार्य श्री करमदत्त व कार्यक्रम आधिकारी प्रो रोहित शर्मा का अभिवादन किया हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group