48 किमी बनेगा कालाअंब-पांवटा साहिब फोरलेन, बदल जाएगा रूट
HNN/ नाहन
कालाअंब-पांवटा साहिब फोरलेन के निर्माण में आने वाली तमाम तरह की बाधाएं अब दूर होती नजर आ रही हैं। हालांकि, अभी फोरलेन के प्रस्तावित संरेखण के संबंध में सार्वजनिक परामर्श की दो और बैठकें प्रस्तावित हैं। इसके बाद फोरलेन के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। वीरवार को कालाअंब पंचायत घर में एसडीएम नाहन सलीम आजम की अध्यक्षता में पहली सार्वजनिक परामर्श बैठक आयोजित की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बैठक में नाहन-सैनवाला-कालाअंब क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों से फोरलेन के निर्माण को लेकर सुझाव के साथ आपत्तियां भी मांगी गई थी। खास बात ये रही कि लायन कंसल्टेंसी ने लोगों की आपत्तियों से पहले ही सबकुछ साफ कर दिया कि न तो इसमें कालाअंब से मोगीनंद तक लोगों के मकान टूटेंगे और न ही उद्योगों को नुकसान होगा।

कंसल्टेंसी के अनुसार नए फोरलेन की दूरी दो किलोमीटर घट जाएगी। पुराने डबललेन को फोरलेन बनाने के लिए 2700 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित था, लेकिन कंसल्टेंसी के दक्ष इंजनियरों ने प्रस्तावित फोरलेन के प्रारुप को तैयार करते हुए भारत सरकार से 500 करोड़ रुपये भी बचाए हैं। नए फोरलेन के निर्माण पर अब 2200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
ये होगा नए फोरलेन का प्रारुप
लायन कंसल्टेंसी के अनुसार कालाअंब टोल बैरियर से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित उपतहसील कार्यालय के समीप से ये रूट बदल जाएगा। यहां से पुल के माध्यम से सुकेती होते हुए फोरलेन फिर पुल के माध्यम से पुराने एनएच पर वंडर प्रोडक्ट फैक्टरी के समीप जुड़ेगा।

इसके बाद सैनवाला से पहले बाइपास बनाकर फोरलेन गोशाला होते हुए दोसड़का का हिस्सा छोड़कर सीधे नवोदय स्कूल से नए मारंकडा पुल पर मिलेगा। ये भी बता दें कि मारकंडा में निर्माणाधीन पुल के साथ एक और नए पुल का निर्माण किया जाएगा।
इससे आगे छोटे-मोटे कर्व को सीधा कर कटासन, कोलर होते हुए धौलाकुआं से पहले के बड़े कर्व को खत्म कर यहां से सीधा पांवटा साहिब के सूरजपुर में फोरलेन से जुड़ जाएगा। इस प्रस्तावित फोरलेन में चार पुल नए बड़े पुलों का निर्माण होगा।
इतनी गति के साथ सुविधाजनक बन जाएगा फोरलेन
लायन कंसल्टेंसी के वरिष्ठ प्रबंधक राकेश मेहरा ने बताया कि प्रस्तावित फोरलेन पर वाहन की गति भी निर्धारित की गई है। कालाअंब से मारकंडा पुल तक वाहनों की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा और मारकंडा से पांवटा साहिब तक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन दौड़ाए जा सकेंगे।
इस फोरलेन की चौड़ाई 30 से 45 मीटर रहेगी। उन्होंने बताया कि इस फोरलेन के निर्माण के लिए कालाअंब में आयोजित परामर्श बैठक के बाद एक और बैठक भी जल्द आयोजित की जाएगी। वहीं पांवटा साहिब में 18 जुलाई को परामर्श बैठक निर्धारित की गई है।
उधर, अधिशाषी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग मनोज सहगल ने बताया कि एसडीएम की अध्यक्षता में हुई परामर्श बैठक सफल रही है। नए फोरलेन को लेकर लोगों ने अपने सुझाव दिए। वहीं लायन कंसल्टेंसी ने नए प्रारुप के साथ लोगों को फोरलेन की जानकारी दी। लोगों ने इस पर अपनी सहमति दी है। साथ ही फोरलेन को लेकर एक और बैठक जल्द आयोजित होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group