HNN / हमीरपुर
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार के दिन तकरीबन 16000 श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में शीश नवाया। रविवार के दिन दियोटसिद्ध में मौसम सुहाना होने के चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
वहीं श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं। कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर लंगर व्यवस्था और सरायों को बंद रखा है। वही , सावन महीने में पंजाब के अधिकतर श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के दर्शनों को पहुंचते हैं, जिसके चलते मंदिर को 24 घंटो के लिए खुला रखा गया है।
Share On Whatsapp