पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया लंगर का प्रसाद
HNN / काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में आज से लंगर व्यवस्था शुरू हो गई है। आज पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते लंगर व्यवस्था पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई थी। लेकिन अब कोविड-19 के मामलों में आई गिरावट के बाद आज से एक बार फिर लंगर व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है।
लंगर व्यवस्था शुरू होने से श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखे तथा लंगर हॉल में काफी भीड़ रही। वही , दीनानाथ यादव मंदिर अधिकारी ज्वालामुखी शक्तिपीठ ने कहा कि ज्वालामुखी मंदिर में लंगर व्यवस्था सरकार द्वारा जारी एसओपी के तहत शुरू कर दी गई है। सफाई व्यवस्था समेत अन्य नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।