प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, दिव्यांग और बुजुर्गों को…

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 1, 2021

HNN / ऊना

 हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में काफी दिन बाद भक्तों की चहल-पहल देखने को मिली। बता दें कि इससे पहले चिंतपूर्णी में नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई थी। नवरात्रों के खत्म होने के बाद चिंतपूर्णी में इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही नजर आ रहा था। लेकिन रविवार के दिन मंदिर में मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कताने लगी हुई थी।

तकरीबन 5000 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी भरी । वहीं दिव्यांग और बुजुर्गों को लिफ्ट के माध्यम से मंदिर तक पहुंचाया गया। किसी को भी बिना मास्क मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वही मंदिर में होमगार्ड के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं जो चप्पे-चप्पे पर श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

The short URL is: