HNN / ऊना
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बता दें कि सुबह 4:00 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई है। वही श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से सुरक्षाकर्मी अलर्ट है।
मंदिर में दर्शन पर्ची से श्रद्धालुओं को माता के दरबार में भेजा जा रहा है। पहले नवरात्र में जहां 10,500 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई तो वहीं दूसरे नवरात्र में तकरीबन 7000 श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचे। मंदिर में बिना मास्क वालों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वहीं मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है।