प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के बाबा भूतनाथ मंदिर समेत ज्वालाजी शक्ति पीठ….

HNN / मंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोवर्धन पूजा के दिन उत्तराखंड केदारनाथ धाम में 40 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में स्थित प्रसिद्ध मंदिर बाबा भूतनाथ समेत शक्तिपीठ ज्वालाजी मंदिर के लाइव दर्शन किए।  गौरतलब हो कि मंडी भगवान भोले शंकर की कर्मभूमि के रूप में भी विख्यात है।

बाबा भूतनाथ का इतिहास करीब पांच सौ साल पुराना है। वर्ष 1527 में अजबर सेन ने बाबा भूतनाथ मंदिर के साथ आधुनिक मंडी शहर की स्थापना की थी। इस दौरान मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, नगर निगम की महापौर दिपाली जस्वाल, उप महापौर वीरेंद्र भट्ट सहित अन्य पार्षद, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एसडीएम रितिका जिंदल, ज़िला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह और दलीप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर, सहित अन्य लोग मौजूद हैं।


Posted

in

,

by

Tags: