सदूं में सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन
HNN / काँगड़ा
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के डढम्ब के शीतला माता मंदिर में चार लाख रुपये की लागत से निर्मित शेड का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से शेड की मांग श्रद्धालु कर रहे थे। शेड नहीं होने के कारण गर्मी और बरसात में श्रद्धालुओं को बहुत परेशानी होती थी। शेड के बन जाने से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग का कल्याण तथा प्रदेश के हर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया है।
सदूं में सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन
इसके उपरांत सरवीन चौधरी ने सदूं में साढ़े तीन लाख रुपये से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस भवन में आस-पास के लोगों को अपने धार्मिक, सामाजिक कार्यों को करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, उपमण्डल शाहपुर द्वारा सदूं के वार्ड नम्बर 2 में डेढ़ लाख रुपए से श्मशान घाट का निर्माण, वार्ड नम्बर-5 में 1.75 लाख रुपए श्मशान घाट के निर्माण, सदूं से कुरेला लिंक रोड़ के निर्माण पर 65 लाख, उपरला डोहब से झिकला डोहब लिंक रोड़ के निर्माण पर 75 लाख, करैला में सीमेंट क्रंकीट फुटपाथ पर 18 लाख रुपए व्यय किए गए हैं और यह सब कार्य पूर्ण हो चुके हैं। सदूं से प्रेई लिंक रोड़ पर 50 मीटर लम्बे स्पैन ब्रिज पर 220 लाख रुपए व्यय जा रहे हैं जिसका 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।