HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने सबको चौंकाते हुए डा सिकंदर कुमार को प्रत्याशी बनाया है। डाक्टर सिकंदर वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुलपति के तौर पर कार्यरत हैं। राज्य सभा सांसद आनंद शर्मा का कार्यकाल आगामी दो अप्रैल को पूरा हो रहा है। हिमाचल की राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए 21 मार्च नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तय की गई है।
22 मार्च को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 24 मार्च नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। 31 मार्च को सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान होगा। इसी दिन मतगणना होगी और चुनाव नतीजे जारी होंगे। दो अप्रैल तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। चुनाव के लिए मतदान हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर के डॉ. वाईएस परमार विस पुस्तकालय में होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के लिए तीन सीटें तय हैं। इनमें से एक सीट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और एक अन्य पर इंदु गोस्वामी हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group