Share On Whatsapp

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम साफ बना हुआ है। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि सुबह-शाम लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। परंतु दिन में चटक धूप खिल रही है जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और लोगों को गर्मी सता रही है।

वहीं मौसम विभाग केंद्र शिमला ने प्रदेश में 1 सप्ताह तक मौसम के साफ बना रहने का पूर्वानुमान लगाया है। इस दौरान 17 अक्टूबर तक प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा। मौसम के साफ बना रहने से दिन के तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होगी जिससे लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है।

प्रदेश में चार दिन से खिल रही धूप की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है।

Share On Whatsapp