Clear-weather-in-Himachal-t.jpg

प्रदेश में वीकेंड पर कमज़ोर पड़ेगा मानसून, 4 जुलाई से फिर पकड़ेगा रफ़्तार

HNN/ शिमला

पिछले कई दिनों से भारी बारिश के प्रकोप से जूझ रहे प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। मौसम विभाग की माने तो आगामी शनिवार से लेकर सोमवार तक प्रदेश में मौसम साफ़ रहने की संभावना है। जबकि मंगलवार को फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

वीकेंड पर मौसम साफ़ रहने की वजह से प्रदेश में पर्यटकों की आमद बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है। बीते सप्ताह हुई जोरदार बारिशों से पर्यटन के व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ा है। जगह-जगह भूस्खलन की घटनाओं से डर कर बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी ऑनलाइन बुकिंग्स कैंसिल करवा दी थी जिस से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ रहा था।

वही मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि वीकेंड पर मौसम साफ़ रहने की पूरी संभावना है जिस से पर्यटक पहाड़ों पर जाने की योजना बना सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि मंगलवार को फिर से भारी बरसात का अनुमान है।


Posted

in

,

by

Tags: