HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे आ गया है। केलांग के बाद अब कल्पा का न्यूनतम तापमान भी माइनस में पहुंच गया है।
राहत की बात यह है कि इन दिनों प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिल रही है जिससे लोगों को ठंड से कुछ हद तक निजात मिल रही है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान भी धूप खिलेगी। 18 नवंबर तक मौसम के साफ बना रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है।