HNN/ शिमला
प्रदेश में पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में बढ़ोत्तरी से वैसे ही आम आदमी परेशान है। इस बीच रसोई में भी महंगाई का तड़का लग गया है। प्याज सहित अन्य हरी सब्जियों के दाम की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। सब्जियों के दामों में आए उछाल के चलते सबसे अधिक परेशानी मध्यम वर्ग के लोगों को हो रही है उनका तो पूरा बजट ही गड़बड़ा गया है। लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
बता दें कि प्रदेश के हर जिला में सब्जियों के भाव इन दिनों आसमान पर पहुंच गए हैं। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि 1 सप्ताह के भीतर ही प्याज और टमाटर के भाव में तेजी से उछाल आया है। प्रदेश के हर जिला में प्याज 50 तो टमाटर 60 से 70 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।
उधर, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर रोक लगाने के लिए जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।