HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में आगामी 3 दिनों के दौरान हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है जिसके बाद मौसम खुलने के आसार जताए जा रहे हैं। अगर प्रदेश से मानसून अलविदा हो जाता है तो लोगों को भी कुछ हद तक राहत मिलेगी। मौसम विभाग केंद्र शिमला की मानें तो प्रदेश भर में 6 अक्टूबर तक मौसम खराब बना रहेगा।
इस दौरान हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है। ऊना, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला, बिलासपुर और सिरमौर व कुल्लू के मैदानी एवं मध्यम उंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया है।