54,000 क्विंटल की भेजी थी डिमांड, 25 सितंबर तक पुरी आपूर्ति की उम्मीद
HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा कुल भेजी गई दालों की डिमांड में 22,000 क्विंटल दालें कम पहुंची है। निगम के द्वारा प्रदेश के साढ़े 19 लाख राशन कार्ड धारकों के लिए 54,000 क्विंटल दालों की डिमांड भेजी गई थी। जिसमें से 32,000 क्विंटल दालें ही राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के पास पहुंच पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राशन की यह खेप 15 सितंबर तक पहुंचनी थी मगर बारिशों और खराब रास्तों के चलते यह आपूर्ति पूरी नहीं हुई है। यानी कहा जा सकता है कि प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को 25 सितंबर के बाद ही पूरी दालें मिल पाएंगी।
जानकारी तो यह भी है कि प्रदेश में दालों को लेकर अलग-अलग स्थिति है। कुछ जगह मलका मिल रही है तो चना दाल नहीं मिल पा रही है उड़द मिल रही है तो मलका नहीं मिल पा रही है। अच्छी बात तो यह है कि दालों को छोड़कर चीनी, रिफाइंड, तेल और सरसों का तेल लगभग सभी राशन कार्ड धारकों को पूरा-पूरा मिल रहा है।
बता दें कि प्रदेश में कुल साढ़े 19 लाख राशन कार्ड धारक हैं। जिसमें एपीएल साढ़े 7 लाख, बीपीएल अंत्योदय तथा एनएफएसए कार्ड धारकों की संख्या 12 लाख है। हालांकि सरकार के द्वारा पीछे दो महीने के बैकलॉग को पूरा किए जाने का भी आश्वासन दिया गया था। मगर जानकारी यह है कि फिलहाल बैकलॉग का राशन प्रदेश वासियों को नहीं मिल पाएगा।
जाहिर है जब इसी माह का पूरा कोटा नहीं पहुंच पाया है तो बैकलॉग की आपूर्ति कैसे की जा सकेगी। बावजूद इसके राज्य खाद्य आपूर्ति निगम जोड़ जगत भिड़ा कर राशन की आपूर्ति कर रहा है। बरहाल अब देखना यह है कि जहां 60 प्रतिशत राशन का कोटा लगभग पूरा किया जा चुका है बाकी बचे 40 प्रतिशत की आपूर्ति निगम कब तक कर पता है यह देखना बाकी है।
उधर, राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक आरके गौतम ने बताया कि निगम के द्वारा 54,000 क्विंटल दालों की डिमांड भेजी गई थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल 32000 क्विंटल दालें ही पहुंच पाई हैं। आरके गौतम ने बताया कि यह सभी दालें जिसमें दाल चना, मलका तथा उड़द शामिल है बीते 15 सितंबर तक पहुंचनी थी। गौतम ने यह भी बताया कि बाकी बचा राशन 25 नवंबर तक पहुंचने की पूरी उम्मीद है।