HNN / धर्मशाला
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धर्मशाला में शैक्षणिक सत्र, 2021-22 के लिए बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीवॉक और बायोटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आमंत्रित आवेदनों के आधार पर छात्रों की पहली मेरिट सूची महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है। सभी संबंधित छात्र महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी मेरिट का निरीक्षण कर सकते हैं।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों के लिए मेरिट के आधार पर 27 अगस्त, 2021 तक ऑनलाईन शुल्क जमा करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित छात्र यूआईडी के माध्यम से आज सायं से ही शुल्क जमा करवा सकते हैं।