Programs will be organized to ensure participation of youth in progressive national interest – Deputy Director

प्रगतिशील राष्ट्रहित में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आयोजित होंगे कार्यक्रम

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र ऊना डॉ लाल सिंह ने युवा स्वयंसेवियों, प्रगतिशील युवा कार्यकर्ताओं व जिला स्तरीय युवा समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि युवा शक्ति की ऊर्जा को राष्ट्रहित में रचनात्मकता गतिविधियों के साथ सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु फरवरी माह तक अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि देश की संवैधानिक प्रणाली के प्रति युवाओं के विचारों को सुनने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 2023 में चौथा राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें ऊना व बिलासपुर के युवाओं हेतु 30 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाॅल में वर्चुअल मोड के माध्यम से उपायुक्त ऊना की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

उपनिदेशक ने बताया कि 29 जनवरी से 11 फरवरी तक जलग्रां, चातेहड़ व खड्ड में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि युवाओं में नेतृत्व की क्षमता का संवर्धन करने हेतु बंगाणा में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 से 4 फरवरी तक, सम्लाड़ा में 5 फरवरी को थीम आधारित कार्यक्रम और करियर काउंसलिंग सघन स्वयंसेवी नामांकन कार्यक्रम होगा।

इसके अतिरिक्त 13 से 18 फरवरी तक डूहल भंगवाल में 5 दिवसीय युवा श्रमदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें युवा मंडल के सदस्यों तथा आस-पड़ोस के युवा मंडलों के युवाओं द्वारा श्रमदान कर खेल के मैदान का निर्माण किया जाएगा।


Posted

in

,

by

Tags: