पोलैंड में जिला के 62 वर्षीय एथलीट द्वारिका ठा‌कुर दिखाएंगें दमखम

HNN/ कुल्लू

जिला कुल्लू के 62 वर्षीय एथलीट द्वारिका ठा‌कुर पोलैंड में हुनर दिखाएंगे। पोलैंड में अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का आयोजन मार्च में किया जाएगा। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कुल्लू के एथलीट द्वारिका 200, 400 और 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बता दें, द्वारिका ठा‌कुर 60 से 64 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। एथलीट द्वारिका ठाकुर दूसरी बार एथलेटिक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे जिससे जिला में ख़ुशी की लहर है।


Posted

in

,

by

Tags: