पैसों के लेन-देन के लिए चाचा को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी पुलिस रिमांड पर

HNN/ मंडी

जिला मंडी के औट में पैसों के लेनदेन को लेकर अपने चाचा को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 12 नवंबर तक पुलिस रिमांड मिला है। गौरतलब हो कि शिवलाल (28) पुत्र मीने राम निवासी थरमनी ने बुद्धि सिंह (22) से पैसे उधार लिए थे।

बताया जा रहा है कि दोनों ने शराब पी हुई थी तथा जब वह घर की ओर जा रहे थे तो रास्ते में पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान बुद्धि सिंह ने शिवलाल के सिर पर पत्थरों से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने कॉलोनी बाई स्थान के पास सड़क से करीब 50 फीट नीचे शिवलाल का शव पड़ा हुआ देखा। जिसके बाद इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया तथा उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से पांच दिन का रिमांड मिला।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: