लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पैर फिसलने से नाले में गिरे दो व्यक्ति, मौत

PARUL | 9 मई 2024 at 9:57 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/चंबा

जिला चंबा के अंतर्गत कुनेड़ पंचायत में नाले में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान केवल कुमार पुत्र झफल व छज्जू पुत्र लमरू निवासी गांव मठैना, डाकघर किलोड़ व जिला चम्बा के रूप में हुई है। दोनों मृतक आपस में ताया-चाचा के बेटे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, केवल कुमार व छज्जू कुनेड़ से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में भयाल छौ के पास दोनों का पैर फिसला और वह ढांक से लुढ़ककर नीचे नाले में जा गिरे। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे ग्रामीण की नजर नाले में पड़े दोनों भाइयों पर पड़ी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जांच करने पर उन्होंने दोनों को मृत हालत में पाया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही गैहरा पुलिस चाैकी से टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया और परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। डीएसपी चम्बा जितेंद्र चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें