HNN/ चंबा
जिला चंबा के कुरैणा पंचायत के गांव बटकर में एक युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त 28 वर्षीय कुरैणा पंचायत के गांव बटकर निवासी मनोज कुमार पुत्र जग्गो राम के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव का चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी अनुसार मनोज कुमार रोज की तरह चंबा से दुकान का कार्य निपटाकर घर आ रहा था। इसी दौरान अचानक ही लोहई फाट नामक स्थान पर उसका पैर फिसल गया। इस दौरान युवक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की पुष्टि कुरैणा के उपप्रधान कैलाश चंद ने की है।