HNN/ कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में एक और पैराग्लाइडर क्रेश हो गया है। इस घटना में पायलेट को चोटें आई हैं जबकि पर्यटक की रीढ़ की हड्डी में चोटें आई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकाम डोभी पैराग्लाइडिंग साईट से उड़ते समय शुरू में ही पैरागलाईडर गिर गया। जिसमें पायलट अमित ठाकुर पुत्र करमो ठाकुर निवासी मयाडीगला डाक घर रठीयार जिला चंबा आयु 21 वर्ष की पांव में चोट आई है।
इसके अलावा एक पुरुष पर्यटक प्रणव अध्यापक पुत्र प्रकाश हाऊस नंबर 13-102 आरएनएस शान्ति निवासी बेंगलुरु आयु 31 वर्ष की रीड की हड्डी में चोट आई है जिन्हें ईलाज के लिए हरिहर अस्पताल हाथीथान भुंतर ले जाया गया है। एएसपी आशीष शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी जांच जारी है।