लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पेयजल स्रोतों व नलों के जमने से लोगों की बढ़ी मुसीबतें

Published BySAPNA THAKUR Date Dec 11, 2022

Share On Whatsapp
Join Whatsapp Channel https://wa.me/channel/0029VaxC434HQbRx460cMK2z

HNN/ लाहौल-स्पीति

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसके चलते पेयजल स्रोत जम गए हैं। इतना ही नहीं पेयजल पाइपों का पानी भी जाम हो गया है जिससे लोगों के घरों में जल नहीं आ रहा है। पेयजल स्रोतों व नलों के जमने से लोगों को पीने तक के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं कुछ क्षेत्रों में तो लोग बर्फ को पिघला कर पानी जुटा रहे हैं।

बात अगर जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति और जिला किन्नौर की करें तो यहाँ लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे है। यहाँ रात को तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। दोनों जिलों के कई क्षेत्रों में पेयजल स्रोतों व नलों के जमने से लोगों को पेयजल के लिए खासी मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं। दोनों जिलों में झरनों और झीलों का पानी जम चुका है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841