HNN/ बिलासपुर
बरमाणा थाना के अंतर्गत धौणकोठी में एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है। हालांकि, यह हत्या है या आत्महत्या इसके कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही हैं मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सावित्री देवी (49) 1 सप्ताह से लापता थी।
परिजनों ने महिला को ढूंढने का भरसक प्रयास किया परंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इसी बीच महिला का शव परिजनों ने औहर एसीसी माइनिंग एरिया की तरफ पेड़ पर लटका हुआ देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से इस मामले की जांच करने की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group