rip-3.jpg
Share On Whatsapp

HNN/ चंबा

जिला चंबा में एक बुजुर्ग पेड़ से गिर गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। मामला सराहन पंचायत के चपलाह गांव का है। यहां 71 वर्षीय धर्मू पुत्र मोती निवासी गांव चपलाह पशुओं के लिए चारा काटने घर से निकला। इस दौरान बुजुर्ग पेड़ पर चढ़ गया और घास काटने लगा। इसी बीच अचानक उसका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा।

नीचे गिरने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ तथा उसने चीखना -चिल्लाना शुरू कर दिया। बुजुर्ग के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे तो पाया कि बुजुर्ग लहूलुहान अवस्था में नीचे पड़ा था। लिहाजा, उसे उपचार के लिए तुरंत मेडिकल काॅलेज चंबा पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 10,000 रुपए की राशि प्रदान की गई है।

Share On Whatsapp