लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पेट्रोलिंग के दौरान युवक के कब्जे से पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Dec 14, 2022

HNN/ चंबा

जिला चंबा की पुलिस थाना तीसा की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान युवक के कब्जे से नशे की खेप बरामद की है। आरोपी युवक की पहचान आरिन महाजन निवासी चरपट मोहल्ला के रूप में हुई है। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम देर रात बैरागढ़ सड़क पर पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान उन्होंने एक युवक को देखा जो सड़क पर अकेले बैठा हुआ था। युवक ने जैसे ही सामने पुलिस टीम को देखा वह भागने लगा। लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उससे पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान युवक घबरा गया, जिसके चलते पुलिस को उस पर शक हुआ और उन्होंने उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 202 ग्राम चरस बरामद हुई। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ जारी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841