“पेंशनर्स डे” पर जुटेंगे एचपीएसईबी से जुड़े रिटायर्ड कर्मचारी

ByPRIYANKA THAKUR

Dec 10, 2021

HNN / नाहन

जिला सिरमौर एचपीएसईबी पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन इस बार “पेंशनर्स डे” मनाने जा रही है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए नाहन यूनिट के महासचिव कमलेश पुंडीर ने बताया कि 17 दिसंबर 2021 को शाही मिष्ठान भंडार में एक विशेष बैठक का आयोजन रखा गया है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी लंबित पड़े मुद्दों व मामलों को लेकर चर्चा की जाएगी।

महासचिव ने बताया कि “पेंशनर्स डे” पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा। उन्होंने सभी एचपीएसईबी पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों को उपस्थित रहने का आग्रह भी किया है। कमलेश कुमार पुंडीर ने यह भी बताया कि “पेंशनर्स डे” पर आयोजित कार्यक्रम में वार्षिक रणनीतियां भी तैयार की जाएगी, साथ ही किए गए कार्यों पर चर्चा भी होगी।

इस मौके पर एचपीएसईबी पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महबूब आलम, ज्वाइंट सेक्रेट्री शमशेर ठाकुर, बुंदू खान, नासिर मोहम्मद, वीरेंद्र, विशाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: