HNN / ऊना
जिला ऊना के बंगाणा क्षेत्र के तहत आते गांव घडोह में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक व्यक्ति की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है जो पेंटर का काम करता था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अजय के दोस्त ने पेंट का काम करने के लिए उसे अपने घर बुलाया। यहां काम करने के बाद दोनों ने रात को शराब का सेवन किया। नशे में धुत होने के चलते अजय सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। सुबह जब अजय के दोस्त की आंख खुली तो उसने देखा कि अजय सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके बाद उसने उसके परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अजय के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने जब परिजनों के बयान दर्ज किए तो उन्होंने हत्या की आंशका जताई। हालांकि अजय की मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा, फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सिंह ठाकुर ने की है।