ग्राम प्रधान सहित स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई हस्तक्षेप करने की गुहार
हिमाचल नाऊ न्यूज़ पच्छाद
सिरमौर जिले की मेहलोग लाल टिक्कर के गांव डींगरी धीनी में पूर्व सैनिक पर गांव के लोगों के द्वारा सड़क को बंद करने का आरोप लगाया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गांव निवासी विक्रम प्रकाश चंद्र प्रकाश व ग्राम प्रधान प्रेमपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय निवासी पूर्व सैनिक चरण सिंह के द्वारा पंचायत की सड़क पर बाउंड्री वॉल कमरा व गेट बनाकर पूरे गांव की आवाजाही रोक दी गई है।
उन्होंने बताया कि सड़क बंद होने से गांव के लोगों को न केवल अपने घर बल्कि अपनी फसलों को भी मंडी तक ले जाना मुश्किल हो गया है। गांव के लोगों का कहना है कि मार्ग अवरुद्ध हो जाने से लोगों को अपने वाहन भी गांव के बाहर खड़े करने पड़ रहे हैं।
शिकायत कर्ता राजकुमार ठाकुर ने बताया कि फौजी चरण सिंह आरोप लगता है कि सड़क के निर्माण से उसके घर को भारी नुकसान हुआ था। वही राजकुमार ने बताया कि फौजी चरण सिंह का मकान 2022-23 में बना है जबकि यह सड़क 2018 में बनकर तैयार हुई थी।
ग्राम प्रधान प्रेमपाल का कहना है कि इस सड़क के निर्माण में वर्ष 2018 में डेढ़ लाख रुपए की राशि खर्च हुई थी।

गांव के लोगों का कहना है कि चरण सिंह के पास पहले से ही घर के लिए दूसरा गेट बना हुआ था बावजूद उसके पूर्व सैनिक के द्वारा पंचायत की सड़क को अवरुद्ध करके उसे पर बाउंड्री वॉल और गेट लगा दिया गया है। यही नहीं चरण सिंह के द्वारा सड़क को पत्थरों से अवरोधित कर दिया गया है।
गांव निवासी विक्रम चंद्र प्रकाश प्रेमपाल राजकुमार आदि ने स्थानीय विधायक और प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि वह इस समस्या का समाधान आपसी बातचीत के माध्यम से जल्द से जल्द निकालें ।
समस्या को लेकर स्थानीय निवासी सुरेश कुमार, तपेंद्र सिंह, जगमोहन, तारा सिंह, प्रदीप कुमार आदि दर्जनों ग्राम वासियों ने अपना विरोध दर्ज किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group