पच्छाद के सराहां थाने में दर्ज मामले के तहत जांच शुरू, गंभीर हैं आरोप
हिमाचल नाऊ न्यूज़ सराहां
सिरमौर जिले के पच्छाद थाने में 18 मार्च 2025 को एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें अनिल चौहान ने अभिषेक राणा, अनिता राणा, कमलेश कुमार और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का आरोप लगाया है। यह मामला कांग्रेस के बागी रहे विधायक राजेंद्र राणा के बेटे और पत्नी के खिलाफ दर्ज किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अनिल चौहान ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अभिषेक राणा और अनिता राणा के साथ मिलकर किंग स्टोन माइंस एंड मिनरल्स नामक कंपनी शुरू की थी। इसके बाद, अभिषेक राणा ने एक जेसीबी मशीन खरीदने की सलाह दी, जिसके लिए उन्होंने खुद के नाम पर मशीन खरीदने की बात कही।
हालांकि, मशीन की कीमत अनिल चौहान ने ही चुकाई थी। बता दें कि यह मामला उनके पार्टनर रहे अनिल चौहान के द्वारा दर्ज करवाया गया है।
दर्ज एफआईआर के अनुसार 11 दिसंबर 2024 को अभिषेक राणा, कमलेश कुमार और अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर जेसीबी मशीन को चोरी कर लिया और उसे अज्ञात स्थान पर ले गए। अनिल चौहान ने आरोप लगाया है कि अभिषेक राणा और अनिता राणा ने उनसे धोखाधड़ी की है और उनकी मशीन को चोरी किया है।
पुलिस ने इस मामले में अभिषेक राणा, अनिता राणा और कमलेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
उधर एसपी सिरमौर निश्चितसह नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अभिषेक राणा और अनीता राणा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पूर्व विधायक के बेटे और पत्नी है इसकी पुष्टि वह नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि यह पुराना मामला है जिसमें धोखाधड़ी और चोरी में दर्ज मामले के तहत जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group