HNN/शिलाई
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बलदेव तोमर की गाड़ी की पांवटा साहिब में एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ और पूर्व विधायक सहित उनका चालक बाल-बाल बच गए।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में बलदेव तोमर ने बताया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शाम करीब साढ़े सात बजे वह तारुवाला में शुभखेड़ा से हिमुडा कॉलोनी स्थित अपने निवास की ओर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तोमर ने बताया कि ट्रक की ब्रेक फेल हो गई थी। गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि वह आज नाहन में जेपी नड्डा के कार्यक्रम में शामिल होने आए है। ट्रक चालक ने गलती को स्वीकार कर लिया था। ट्रक ओवरलोड होने की वजह से समय पर ब्रेक नहीं लगी। जिस कारण यह हादसा हुआ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group