आजादी के बाद से पूर्व विधायक की गृह पंचायत में हरिजन बस्ती को रास्ता नहीं
HNN/ बद्दी
दून हल्के की ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली में आजादी के बाद आज तक हरिजन बस्ती को एक अदद रास्ता नसीब नहीं हुआ। हरिजन बस्ती के बाशिदें को आने-जाने के लिए पक्का रास्ता नहीं है। पगडंडियों के रास्ते लोगों का आना-जाना है और रास्ते में एक नाला पड़ता है जिस पर पुली तक नहीं है। बरसात में इस नाले का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है।
जबकि हरिपुर संडोली के गांव शीतलपुर में पेयजल समस्या लंबे समय से बरकरार है। नलों में गंदा व काला पानी आता है और लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। हैरानी तो इस बात की है कि हरिपुर संडोली पूर्व विधायक की गृह पंचायत है। रविवार को इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने जब हरिजन बस्ती का दौरा किया तो लोगों ने प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष रोना रोया।
ग्रामीण सीमा देवी, रानी देवी, बबली देवी, कृष्णा देवी, शांति देवी, कुंता देवी, भोली देवी, कमला देवी, रोशनी, पालो देवी, रामकली देवी, रानी देवी, भोली, गुरप्रीत कौर, राज रानी, गुरपाल सिंह, पीर मोहम्मद, गुरदास सिंह, पीरा सिंह, इब्राहिम, जसपाल, बहादुर सिंह, सुरेंद्र सिंह, मक्खन सिंह, हरमेश कुमार, विजय कुमार ने बताया कि आज तक हरिजन बस्ती को रास्ता नसीब नहीं हुआ।
गुरपाल सिंह ने बताया कि हरिजन बस्ती को जाने वाली पगडंडी के रास्ते में एक नाला पड़ता है। जिस पर कोई पुली नहीं है। बरसात में नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। वहीं शीतलपुर गांव के लोगों ने बताया कि उन्हें पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नलों में गंदा व काला पानी आने के चलते लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने कहा कि पूर्व विधायक और मौजूदा विधायक ने लोगों को सिर्फ वोट बैंक के लिए प्रयोग किया।
इन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को प्रशासन व सरकार के समक्ष उठाकर हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। वह दून की जनता के साथ दिन-रात खड़े हैं और लोगों की अनेकों समस्याओं को प्रशासन और सरकार तक पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, लायक राम, अजय कोहली, हेमराज ठाकुर, बीडीसी रामचंद, महेंद्र सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।