HNN/ सोलन
राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड रामशहर शाखा के पूर्व बैंक प्रबंधक द्वारा लोन पेमेंट रसीद पर आवेदक के हस्ताक्षर के बिना ही लाखों की नकदी निकालने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपी ने दो लाख रुपये निकालकर धोखाधड़ी की है।
राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड रामशहर शाखा के प्रबंधक राजेश शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चुन्नी लाल पुत्र घेबर निवासी गांव निहुन डाकघर जयनगर तहसील रामशहर ने आरोप लगाया था कि उसे ऋण की दूसरी किस्त नहीं मिली है। बैंक ने 10 वर्ष के लिए भूमि विकास के लिए पांच लाख रुपये का ऋण मंजूर किया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैंक कार्यालय अभिलेख के अनुसार आवेदक को तीन लाख रुपये की पहली किस्त चार जून को प्राप्त हुई है। दो लाख रुपये की दूसरी किस्त पूर्व प्रबंधक रविंद्र ने पहली दिसंबर 2021 को लोन पेमेंट रसीद पर आवेदक के हस्ताक्षर के बिना निकाल ली है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group