कुल्लू के पूर्व एसडीएम विकास शुक्ला की शिकायत पर पुलिस ने उस महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने उन पर दुराचार का आरोप लगाया था। अब दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर लगाए गए गंभीर आरोपों से मामला और जटिल हो गया है।
कुल्लू।
पूर्व एसडीएम ने लगाया जबरन वसूली और मारपीट का आरोप
कुल्लू के एसडीएम रहे विकास शुक्ला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि महिला ने बिना अनुमति उनके निवास में प्रवेश किया, उनके साथ मारपीट की और मानसिक प्रताड़ना दी। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला ने उनकी छवि को बदनाम करने और पैसे वसूलने की कोशिश की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया
पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
महिला ने भी लगाए गंभीर आरोप, दोनों ओर से मुकदमे दर्ज
महिला ने पहले एसडीएम पर दुराचार, सामूहिक दुराचार, मारपीट और गर्भपात जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य सचिव को शिकायत दी थी। इस मामले की जांच डीएसपी मनाली कर रहे हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी रिपोर्ट तलब की है।
पुलिस जांच जारी, दोनों मामलों की जांच एक साथ होगी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि दोनों मामलों की जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है। फिलहाल किसी भी पक्ष को क्लीन चिट नहीं दी गई है और जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





