HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार नौ नवंबर से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई है। उत्तरी रेंज में चंबा जिला के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड चंबा में यह परीक्षा 9 नवंबर से 19 नवंबर के बीच होगी। जिला कांगड़ा के लिए यह परीक्षा पुलिस लाइन ग्राउंड धर्मशाला में 24 नवंबर से 26 दिसंबर के मध्य होगी।
चरणबद्ध तरीके से हो रही इस परीक्षा में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए इस बार पुलिस मुख्यालय ने शारीरिक परीक्षा की विशेष निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की भी तैनाती करवाई है। ग्राउंड पर भी हर अभ्यर्थी के शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता परीक्षा की वीडियोग्राफी की जा रही है।
गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस को कांस्टेबलों और पुरुष चालकों की भर्ती के लिए कुल 1,87,476 आवेदन मिले हैं। सामान्य ड्यूटी पुरुष उम्मीदवारों के 1,35,333, सामान्य ड्यूटी महिला उम्मीदवारों के 52,143 और चालक पुरुष उम्मीदवारों के 4,894 पद मिले हैं।