पुलिस ने हेरोइन सहित दबोचा तस्कर, पूछताछ जारी….

ByAnkita

Mar 25, 2023
Police-arrested-smuggler-al-1.jpg

HNN/ ऊना

जिला ऊना में थाना हरोली के तहत गोंदपुर बुल्ला में पुलिस की टीम ने एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उपविंद्र सिंह निवासी भडिय़ारा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम मुख्य आरक्षी मोहिंद्र सिंह के नेतृत्व में गश्त पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस ने गोंदपुर बुल्ला में रैन शेल्टर के पीछे एक युवक को देखा। पुलिस को देखकर वह घबरा गया।

जब शक के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 6.45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। मामले की पुष्टि एएसपी संजीव भाटिया ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से मामले की पूछताछ कर रही है।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: