Police-raided-the-house.jpg

पुलिस ने मकान में दी दबिश, 27 ग्राम चिट्टे सहित तस्कर गिरफ्तार

HNN/ कुल्लू

जिला में पुलिस ने एक नशा तस्कर को हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान विपिन कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी हाथीथान तहसील भुंतर के रूप में हुई है। बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विपिन कुमार अपने रिहायशी मकान में चिट्टा बेचने का कारोबार करता है।

पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। इस दौरान जब घर की तलाशी ली गई तो मौके से चिट्टा बरामद हुआ जो कि 27 ग्राम पाया गया। उधर, एसपी गुरदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।


Posted

in

,

by

Tags: