HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा के चामुंडा में पुलिस ने 1 किलो 166 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मौके से हिरासत में ले लिया है। जानकारी अनुसार सदर थाना धर्मशाला की टीम ने डाढ में नाकाबंदी के दौरान धर्मशाला की ओर आ रही एक कुल्लू नंबर की आल्टो कार को जाँच के लिए रुकवाया।
जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो 1 किलो 166 ग्राम चरस बरामद हुई। उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. खुशहाल सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि चरस की खेप सहित कार सवार दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।