HNN / ऊना
जिला ऊना व साथ लगते इलाकों में बाइक चोरी के मामले लगातार आने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ था। चोरों को पकड़ने के बाद भी पुलिस को लगातार चोरी की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आखिरकार बाइक चोर को पुलिस ने पकड़ लिया।
वहीं पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है। बता दें कि पुलिस अब तक शातिर से तीन बाइक रिकवर कर चुकी है। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था जो नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चुराकर उसे चंद पैसों के लिए आगे बेच देता था।