HNN/ ऊना
ज्वालामुखी पुलिस ने कार चालक को नशे की खेप सहित धर दबोचा है। एएसआई गुरबख्श के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अम्ब-घट्टा-टिहरी मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक ऑल्टो कार को जांच के लिए रुकवाया गया। कार को बादशाह पुत्र प्रकाश चंद निवासी ज्वालामुखी चला रहा था जिससे पुलिस ने पूछताछ की।
इस दौरान चालक घबरा गया जिसकी गतिविधियों पर पुलिस को संदेह हुआ। लिहाजा शक के आधार पर पुलिस ने जब गाडी की जांच की तो 6.06 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। उधर, डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कार चालक से चिट्टा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group