CHURA

पुलिस ने जीप से पकड़ी 457 ग्राम चूरा पोस्त

HNN/ बिलासपुर

पुलिस थाना बरमाणा के तहत एक युवक के कब्जे से 457 ग्राम चूरा पोस्त पकड़ी गई है। बरमाणा पुलिस की टीम ने सलापड़ पुल के समीप नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान सलापड़ की ओर से बरमाणा जा रही एक जीप को रुकने का इशारा किया परंतु चालक रमनदीप सिंह पुत्र हरभजन सिंह तहसील समाना, जिला पटियाला पंजाब ने वाहन नहीं रोका।

जिस पर पुलिस को चालक की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो मशक्कत करके जीव को रुकवाया गया। इस दौरान जब जीत की तलाशी ली गई तो 457 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद हुआ। डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि नाकाबंदी के दौरान वाहन से चूरा पोस्त की खेप पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके से हिरासत में ले लिया गया है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: