पुलिस ने चरस सहित दबोचा तस्कर

BySAPNA THAKUR

Jan 28, 2023
Police-caught-smuggler-with.jpg

HNN/ शिमला 

जिला में नशे के सौदागरों पर पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने एक युवक के कब्जे से चरस बरामद की है। युवक की पहचान संजय कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी गानवी तहसील रामपुर के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एचसी जगदीश कुमार टीम सहित रामपुर के ज्यूरी के धनको पुल पर मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस की नजर गानवी की तरफ से पैदल आ रहे एक युवक पर पड़ी जिसे पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 87.05 ग्राम चरस बरामद हुई।

उधर, खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंदर शेखर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चरस बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

The short URL is: