HNN/ मंडी
बल्ह पुलिस ने भांग और अफीम की खेप सहित एक दंपत्ति को धर दबोचा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।थाना प्रभारी कमलेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने ढाबण गांव में दबिश दी। इस दौरान जब घर की तलाशी ली तो 14 ग्राम भांग और 960 ग्राम अफीम बरामद हुई।
लिहाजा पुलिस ने दंपत्ति सोहनलाल उर्फ भाऊ पुत्र लोबढ़िया राम गांव और डाकघर ढाबन तहसील बल्ह जिला मंडी और मीना देवी पत्नी सोहन लाल निवासी ढाबण बल्ह के विरुद्ध आईपीसी की धारा 18,20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
उधर, खबर की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने पुलिस को बताया कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक दंपत्ति नशे का कारोबार करता है। जब दंपत्ति के घर पर दबिश दी तो नशे की खेप पकड़ी गई है। बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।