HNN/ मंडी
सुंदरनगर पुलिस ने 789 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक मंडी की सुंदरनगर पुलिस थाने की टीम ने चंडीगढ-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुंघ के पास नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने मनाली की ओर से आ रही एक कार (HR 58 GV 8755) को तलाशी के लिए रुकवाया।
इस दौरान गाड़ी में सवार आरोपी पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गया। पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से उक्त चरस की खेप बरामद हुई। मामले में कमल देव निवासी गांव बठोह डाकघर सुई सुराहड़ तहसील सदर जिला बिलासपुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।