HNN/ काँगड़ा
पुलिस चौकी ढांगू की पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान टीम ने 29.81 ग्राम चिट्टे सहित व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना डमटाल के तहत पुलिस चौकी ढांगू में तैनात महिला हेड कांस्टेबल मनीषा शर्मा अपनी टीम सहित क्षेत्र में गश्त पर थीं।
इस दौरान गांव माजरा में एक व्यक्ति संदीप कुमार निवासी गांव माजरा डाकघर छन्नी को संदेह के आधार पर जाँच के लिए रुकवाया गया। इस दौरान पुलिस ने जब व्यक्ति को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 29.81 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है।