HNN/ सोलन
राज्य में इन दिनों नशे की तस्करी लगातार बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला प्रदेश के जिला सोलन का है जहां पुलिस ने कमरे में दबिश देकर हेरोइन बरामद की है। इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से एक सिरिंज भी बरामद की है। पुलिस ने युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ओल्ड आईटीआई रोड़ पर स्थित एक कमरे में दबिश दी। इस दौरान यहां तलाशी लेने पर 20 वर्षीय पारस के कब्जे से एक सिरिंज व 5.61 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, खबर की पुष्टि करते हुए एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पारस अपने कमरे में हेरोइन बेचने का धंधा करता है। जिसके बाद पुलिस ने युवक के कमरे में दबिश दी तो उक्त नशे की खेप बरामद हुई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group